Menu
blogid : 5749 postid : 240

मात्र संयोग , अथवा ….?

आह्वान
आह्वान
  • 19 Posts
  • 152 Comments

kenedi 4lincoln 1अमेरिकी इतिहास के विचित्र तथ्य जो आपके हैरान कर देंगें ! ये तथ्य बहुत कुछ सोचने को बाध्य करते हैं, आइये जरा एक नज़र डालते हैं इन पर !

# अब्राहम लिंकन को १८६४ में अमेरिका में कांग्रेस के लिए चुना गया!#जॉन ऍफ़ केनेडी को १९६४ में अमेरिका में कांग्रेस के लिए चुना गया !

# लिंकन को १८६० में अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया !
# केनेडी को १९६० में अमेरिका का राष्ट्रपति चुना गया !

# दोनों विशेष तौर पर नागरिक अधिकारों के लिए चुने गए थे !
# दोनों की पत्नियों ने व्हाइट हॉउस में रहते हुए एक-एक बच्चा खोया था !
# दोनों राष्ट्रपतियों की हत्या कर दी गई थी !
# दोनों राष्ट्रपतियों के सर में गोली मारी गई थी !
# दोनों राष्ट्रपतियों को शुक्रवार के दिन गोली मारी गई थी !
# ### लिंकन के सेक्रेटरी का उपनाम केनेडी था !
# केनेडी के सेक्रेटरी का उपनाम लिंकन था !
# दोनों सेक्रेटरियों की हत्या की गई थी और हत्यारे दक्षिणवर्ती अमेरिकी थे !
# दोनों राष्ट्रपतियों के उत्तराधिकारियों का उपनाम जॉन्सन था ये दक्षिणवर्ती थे !
# लिंकन के उत्तराधिकारी ऐंड्रू जॉन्सन का जन्म १८०८ में हुआ था !
# केनेडी के उत्तराधिकारी लिदन जॉन्सन का जन्म १९०८ में हुआ था !
# लिंकन के हत्यारे जॉन विल्ल्किस बूथ का जन्म १८३९ में हुआ था !
# केनेडी के हत्यारे ली हार्वे ओसवाल्ड का जन्म १९३९ में हुआ था !
# दोनों हत्यारे तीन नामों से जाने जाते थे !
##### लिंकन को गोली फोर्ड नामक थियेटर में मारी गई थी !
# केनेडी को फोर्ड निर्मित कार लिंकन में गोली मारी गई थी !
# दोनों हत्यारों बूथ तथा ओसवाल्ड की हत्या उनपर मुकद्दमा चलने के पूर्व ही कर दी गई थी !
# लिंकन को थियेटर में गोली मार कर हत्यारा एक माल गोदाम की ओर भागा था !
# केनेडी को गोली मार कर हत्यारा एक थियेटर की ओर भागा था !

घटनाक्रम में इतनी समानता को क्या मात्र संयोग ही कहा जाये ….?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply